विचार गोष्ठी में गिनाई मोदी की उपलब्धियां
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। भारतीय जनता पार्टी बूथ संपर्क अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्रक के वितरण के लिए भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ द्वारा ‘विचार गोष्ठी’ का आयोजन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र गहलोत के मुख्य आतिथ्यि में किया गया। भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ द्वारा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र गहलोत के मुख्य आतथ्यि में आयोजित विचार गोष्ठी में प्रदेश उपाध्यक्ष गहलोत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के बैंक खाते खोलकर उन्हें मुफ्त गैस कनेक्शन देखकर मुफ्त बिजली कनेक्शन देखकर शौचालय बनवा कर गरीबों की गरिमा बढ़ाई है। इस कार्यकाल में सर्जिकल स्ट्राइक एयर स्ट्राइक, वन रैंक-वन पेंशन-वन नेशन-वन टैक्स सहित जीएसटी, किसानों की एमएसपी की पुरानी मांगों को भी पूरा किया गया। वही लम्बे समय से चले आ रहे देश के सबसे बड़े मुद्दे धारा 370, राम मंदिर, तीन तलाक जैसे मुद्दों को समाप्त है। इसके अलावा कोविड-19 में देश के सभी वर्गो को आर्थिक स्थिति से उबारने के लिये 20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज की ऐतिहासिक घोषणा की जिससे पुन: पटरी पर दौडऩे लगेगा। इस अवसर पर जिला प्रमुख पूनाराम चैधरी, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह शेखावत, सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष निहाल सिंह यादव सहित भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।