शिक्षक संघ शेखावत ने ज्ञापन सौंपा
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के जिलाध्यक्ष भवानी सिंह की अगुवाई में शिक्षकों को राशन वितरण सहित अन्य गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त करवाये जाने बाबत एक ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर मदनलाल नेहरा को सौंपा। संघ के संभाग संयोजक भंवर काला ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित और मानवीय मूल्यों के आधार पर शिक्षक पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करते हैं। चुनाव,जनगणना और प्राकृतिक आपदा के कार्य शिक्षक पूरे मनोयोग से कर रहे है लेकिन पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि किसी दूसरे विभाग का कार्य भी शिक्षक पर थोंपा जा रहा है। राशन वितरण का कार्य दूसरे विभाग का है। इस कार्य से शिक्षकों को मुक्त किया जाए। ज्ञापन सौंपते समय अतिरिक्त जिला कलेक्टर मदनलाल नेहरा ने पहले तो मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के आदेश की गलत व्याख्या करते हुए राशन वितरण को गैर शैक्षिक कार्य मानने से ही मना कर दिया। शिक्षक संघ शेखावत ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम की शिक्षकों के प्रति इस प्रकार के असंवेदनशील रवैये की कड़े शब्दों में निंदा की है। जिलामंत्री ऋतुराज पारीक ने बताया कि ज्ञापन हेतु प्रतिनिधिमंडल में मांगीलाल मेघवाल, संभाग सह संयोजक त्रिलोकराम नायल, हीराराम विश्नोई, जवरीलाल विश्नोई, दयालराम एवं जगदीश डांगी उपस्थित रहे।