थानाधिकारी सुरेश चौधरी का किया सम्मान
- समाजसेवी मेहबूब खान व कमेटी मेम्बरान ने थानाधिकारी चौधरी का किया सम्मान
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। सदर कोतवाली थानाधिकारी सुरेश चौधरी द्वारा लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर रहते हुए बेहतरीन सेवा प्रदान करने पर कोरोना योद्धा के रूप में समाजसेवी मेहबूब खान उर्फ भुरा भाई व कमेटी मेम्बरान ने साफा व माला पहनाकर सम्मान किया। समाजसेवी मेहबूब खान उर्फ भुरा भाई ने बताया कि सदर कोतवाली थानाधिकारी सुरेश चौधरी द्वारा पूरे लॉकडाउन के दौरान अपना फर्ज निभाते हुए बेहतर सेवाएं प्रदान की गई तथा आम जनता को पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि थानाधिकारी सुरेश चौधरी किसी कोरोना यौद्धा से कम नहीं है। कमेटी मेम्बरान द्वारा थानाधिकारी सुरेश चौधरी का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान घंटाघर चौकी के सभी स्टॉफ का भी स्वागत किया गया। सम्मान के दौरान कमेटी के उस्ताद हाजी हमीम बक्स, रौनक खान, मोहम्मद तसलीम खिलजी, खान भाई, अमजद बक्स, सद्दाम भाई, अरबाज खान सहित सभी मेम्बरान उपस्थित थे।