बैंक ऑफ इण्डिया की ओर से कोविड-19 के लिये प्लस ऑक्सीमीटर भेंट
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला परिषद एसीईओ व प्रताप नगर जोन इन्सीडेन्ट कमाण्डर विकास राजपुरोहित की प्ररेणा व सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के सहयोग से क्षेत्रीय प्रबन्धक शरद अग्रवाल, वरिष्ठ प्रबन्धक अंकित गहलोत व विपणन अधिकारी मनीष रतनू ने कोविड-19 के संक्रमण और लक्षण की पहचान करने के लिये प्लस ऑक्सीमीटर वार्ड 53 से 57 के वैक्ष्विक महामारी कोरोना सैम्पलिंग कैम्प के दौरान इन्सीडेन्ट कमाण्डर विकास राजपुरोहित, टीबी क्लिनिक पीसीआर प्रभारी डाॅ. तेजस मित्तल, डाॅ. रूपेश ओझा व बीएलओ शौकत अली लोहिया की उपस्थिति में भैरूबाग जैन मंदिर के पास स्थित महावीर क्रीडा खेलकूद सभागार में सुपुर्द किये। समाजसेवी शिक्षक व बीएलओ शौकत अली लोहिया ने कहा कि वैक्ष्विक महामारी कोरोना सैम्पलिंग कैम्प व कोरोना जागरूकता के लिये डोर टू डोर सम्पर्क के लिये जाने वाले बीएलओ व नर्सिंग स्टाॅफ को सुविधाओं और आमजन में कोरोना के भय को समाप्त करने के लिये सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया की ओर से कोविड-19 के लिये प्लस ऑक्सीमीटर भेंट कर भामाशाहों को भी आपदा में जनसहयोग करने के लिये प्रोत्साहित किया गया। प्लस आॅक्सीमीटर जैसे छोटे से उपकरण के सहयोग से कोरोना संक्रमण व लक्षण की पहचान के साथ ऐसे मरीज की भी पहचान हो सकेगी जिन्हें असल में और तुरन्त वेन्टिलेटर की जरूरत होती है। प्लस ऑक्सीमीटर से मरीज की स्थिति को भांपकर गंभीर होने से बचाने में मदद की जा सकेगी। वार्ड 53 से 57 में डोर टू डोर व शाॅप, माॅल सहित सभी आवश्यक सेवाएँ देने वाले लोगों को कोरोना सर्वे में आमजन को जागरूक करने और उनकी सैम्पलिंग के लिये उन्हें स्वप्रेरित करते हुए कैम्पों में उत्कृष्ट व उल्लेखनीय सेवाओं को देखते हुए सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया की ओर से टीबी क्लिनिक पीसीआर प्रभारी डाॅ. तेजस मित्तल, डाॅ. रूपेश ओझा व बीएलओ शौकत अली लोहिया का कोविड योद्धा सर्टिफिकेट ऑफ ऐपरिसेएषन से प्रशंसा करते हुए हौंसला अफजाई की गई। कैम्प के सफल आयोजन में सुपरवाईजर अशोक कुमार गुप्ता, विनय प्रकाश, कुमकुम राकांवत, बीएलओ अनुपमा चैधरी, गजसिंह, रामराज कश्यप, ललिता सिंघल, नर्सिंग स्टुडेन्टस करिश्मा पटेल, मनीषा जाखड़, कविता, धापु, अंजली स्वास्थ्य मित्र अर्शी नाज, मोईन अख्तर लोहिया, मनीष रोहतकी ने अपनी महत्ती भूमिका निभाई।