मारवाड़ ऑटो रिक्शा समिति के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष का सम्मान
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। मारवाड़ ऑटो रिक्शा समिति के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष प्रेम कुमार मोतीवाल का स्वागत और सम्मान कर पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान उन्होंने टैक्सी चालकों की समस्याओं की निराकरण करने एवं यूनियन की आवाज समय-समय प्रशासन और सरकार तक पहुंचने के लिए सदैव सजग रहने को कहा। सांगरिया फांटा पर स्टैंड के चालकों ने नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष प्रेमकुमार मोतीवाल का स्वागत किया। इस अवसर पर सांगरिया के पूर्व उपसरपंच जवाहर सिंह राजपुरोहित, सांगरिया फांटा व्यापार संघ के अध्यक्ष संतोष सारण, ग्राम सेवक अशोक गौड़, स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष महेश सोनी, सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। स्थानीय ऑटो रिक्शा यूनियन द्वारा लोगों को मास्क लगाने की अपील करते हुए मास्क वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन एंकर पीपी पटेल ने किया। मारवाड़ ऑटो रिक्शा समिति के अध्यक्ष अब्दुल हकीम ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बंद पड़े टैक्सी व रिक्शा चालकों की आर्थिक हालत खऱाब है अत: यूनियन ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को ज्ञापन सौंपा और आर्थिक सहायता एवं बिजली के बिल माफ करने की मांग की। शेखावत ने आश्वासन दिया कि वे टैक्सी चालक और गरीबों की अवश्य मदद करेंगे और केन्द्र सरकार से सहायता दिलाएंगे।