खेत की फसल नष्ट करने का आरोप
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। बिलाड़ा के खारिया मीठापुर गांव में एक खेत में घुसकर मारपीट करने के साथ ऐवड़ डालने और फसल को नुकसान पहुंचाने का मामला पुलिस ने दर्ज किया। बिलाड़ा पुलिस ने बताया कि डेरा खादड़ी खारिया मीठापुर निवासी प्रेमकिशोर पुत्र अन्नाराम ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि बाबूलाल पुत्र ढगलाराम, ओमप्रकाश पुत्र नाथूराम, नाथुराम पुत्र बालूराम, सुमेर पुत्र ढगलाराम गुर्जर ने उसके खेत में ऐवड़ लेकर घुसे और खेत में चार बीघा में खड़ी फसल को रौंदकर खराब किया और विरोध करने पर उसके और उसकी पत्नी साथ मारपीट करने के साथ पत्नी के साथ दुव्र्यवहार किया।