शराब ठेके में घुसकर मारपीट का आरोप

क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।

जोधपुर। शराब ठेके में घुसकर मारपीट और तोडफ़ोड़ करने के साथ गल्ले में रखी नकदी चोरी कर ले जाने का मुकदमा भोपालगढ थाने में दर्ज करवाया गया। भोपालगढ़ पुलिस ने बताया कि अरटियाकलां में स्थित शराब दुकान के सैल्समैन महेन्द्र पुत्र मालाराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें पुलिस को बताया कि 9 जून की रात्रि को अरटिया गांव के सुभाष पुत्र हड़मानराम विश्नोई, गिरधारी पुत्र भंवर, रामदीन डारा पुत्र नरसिंह डारा, सुनिल पुत्र ओमप्रकाश डारा, जवरीलाल पुत्र विशनाराम डारा उसके शराब ठेके पर आए और उसके ठेके में तोडफ़ोड़ कर वहां गल्ले में रखी 80 हजार रूपए की नकदी चुराकर ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button