उल्लेखनीय कार्य करने वाले कोरोना योद्धा सम्मानित

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। प्रतापनगर जोन इन्सीडेन्ट कमाण्डर व जिला परिषद एसीईओ विकास राजपुरोहित ने कोरोना के खिलाफ जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 65 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। बीएलओ शौकत अली लोहिया ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना रोकथाम के लिए वार्ड 53 से 57 में डोर टू डोर सर्वे कर आमजन को जागरूक करने और उनकी सैम्पलिंग के लिए ं स्वप्रेरित करते हुए कैम्पों में उत्कृष्ट व उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले चिकित्साकर्मी, बीएलओ, लेब टेक्नीशियन, नर्सिंग स्टॉफ, नर्सिंग स्टूडेन्टस व स्वास्थ्य मित्र सहित पैंसठ कोरोना योद्धाओं को भैरूबाग जैन मंदिर के पास स्थित महावीर क्रीडा खेलकूद सभागार में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर विकास राजपुरोहित का आज जन्मदिवस होने की खुशी के अवसर पर समाजसेवी मोहम्मद साजिद व स्वास्थ्य मित्र इलियास मोहम्मद ने सभी कोरोना योद्धाओं की ओर से मारवाड़ की पराम्परानुसार मारवाड़ी साफा पहनाकर उनका स्वागत अभिनन्दन किया। टीबी क्लिनिक पीसीआर प्रभारी डॉ. तेजस मित्तल ने बताया कि विकास राजपुरोहित ने कोराना योद्धा प्रशस्ति पत्र से डॉ. तेजस मित्तल, डॉ. रूपेश ओझा, प्रयोगशाला सहायक भागीरथ तंवर, लेब टेक्नीशियन देवेन्द्र कुमार टाक, सुपरवाइजर अशोक कुमार गुप्ता, विनय प्रकाश, कुमकुम राकांवत, बीएलओ शौकत अली लोहिया, अनुपमा चौधरी, ललिता सिंघल, सौरभ माथुर, बाबूसिंह कोहली, गजसिंह, मनीष देव, रामराज कश्यप, अरूण अबोटी, जगदीश टाक, ललित भगतानी, गोविन्द सिंह, महेन्द्र सिंह शर्मा, नितेश शर्मा, उषा माथुर, रमेश शर्मा, अविनाश, सुनील सोलंकी, नवीना, अनिल जी व श्रवण कुमार एएनएम अरूणा जोशी, किरण व्यास, अनिला विश्नोई, नर्सिंग टयूटर भीखी चौधरी, मोहम्मद सोहेल, आशा सहयोगी यशोदा व तारा सुन्दरी स्वास्थ्य मित्र अर्शी नाज व मोईन अख्तर लोहिया, नर्सिंग स्टूडेन्टस प्रिया आसेरी, करिश्मा पटेल, प्रियंका जांगिड़, मनीषा जाखड़, प्रियंका पटेल, अंजली धनजा, मनीता कंवर, कंचन, सरोज भील, बबिता, अरूणा, जशोदा, अरूणा खामियादा, शिवम कुमारी, बसन्ती, पूनम प्रजापत, ललिता गर्ग, संजुलता, संतोष गुर्जर, विश्ना विश्नोई, संगीता, पूजा, अन्जू नायक, किरण चौधरी, गुड्डी विश्नोई, सुनिता देवड़ा, गुडडी, धापु, दुर्गा, कविता, ड्राइवर कुलदीप को उनकी उत्कृष्ट व उल्लेखनीय सेवाओं के लिये सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button