जेडीए ने अवैध निर्माण कार्यों को करवाया बंद
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा ग्राम चौखा के खसरा नं. 4, गंगाणा चौराहे से गंगाणा गांव की ओर जाने वाले मार्ग के दायी ओर प्राधिकरण की भूमि पर एवं ग्राम पाल के खसरा नं. 234 भू.सं. 154, खसरा नं. 619/233/1 भू.सं. 7 पर चल रहे अवैध निर्माण कार्य को बंद करवाया गया। प्राधिकरण के दस्ते की कार्यवाही के दौरान ग्राम पाल में मनोहर सिंह पंवार, बालाजी नगर, खसरा नं. 234 भू.सं. 154 रूपरजत टाउनशिप के द्वितीय गेट के सामने, पाल रोड़ तथा तथा जगदीश भाटी ग्राम पाल खसरा नं. 619/233/1 भू.सं. 7 पर चल रहे अवैध निर्माण पर सख्त हिदायत दी गई कि प्राधिकरण की स्वीकृति के बिना किसी प्रकार का अवैध निर्माण अथवा अतिक्रमण नहीं करें। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम अनिल शर्मा, कनिष्ठ अभियन्ता प्रदीप हुडा, पटवारी अभिषेक माथुर, नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, अमृतलाल गुर्जर मय जेडीए अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद रहा।