वर्चुअल रैली की सफलता के लिए चर्चा की
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। मोदी सरकार के 2.0 के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में देशव्यापी वर्चुअल रैली/वर्चुअल संचार कार्यक्रम के अन्तर्गत 20 जून को आयोजित होने वाली जोधपुर शहर जिला की वर्चुअल रैली के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए जोधपुर शहर की तीनों विधानसभा के सभी मण्डल अध्यक्ष एवं मण्डलों के आईटी संयोजकों की बैठकें भाजपा जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि बैठक में जिलाध्यक्ष जोशी ने वर्चुअल रैली में आमजन की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो उसके लिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार की रूपरेखा रखी। साथ ही सभी मण्डल अध्यक्षों एवं आईटी संयोजकों को यह जिम्मेदारी दी कि वर्चुअल रैली में सभी वर्ग के लोगों एवं कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए होने वाली तकनीकी समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करें ताकि 20 जून को होने वाली रैली में सभी लोग इसका लाभ उठा सके। इस दौरान वर्युअल रैली के जिला प्रभारी अशोक व्यास, बूथ सम्पर्क अभियान प्रभारी महेन्द्र मेघवाल, मोदी 2.0 कार्यक्रमों के संकलनकर्ता डा. करणीसिंह खींची, पूर्व जिला महामंत्री मुकेश लोढा, भाजपा संभाग मीडिया प्रमुख अचलसिंह मेड़तिया ने आज की बैठकों से पूर्व किए गए कार्यो की जानकारी दी व वर्चुअल रैली में आने वाली तकनीकी समस्याओं एवं उनका निराकरण के लिए सुझाव दिए गए। आज की इस बैठक में प्रदेश आईटी तरूण शर्मा, आईटी के जिला संयोजक विकास चाण्डा, आईटी मण्डल संयोजक दीपक विजय वत, विजेन्द्र लखारा, अभिषेक सैन, रमेश व्यास, मनीष गौड़, राजेन्द्र बोहरा, हिमांशु कच्छवाह, मनीष पंवार, मनोज गौड़, शोभित राठी भी मौजूद रहे।