पीपीई किट, पल्स अॅाक्सीमीटर व मास्क प्रदान किए
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। डॉ. एसएन मेडिकल कॅालेज, उम्मेद अस्पताल, एमडीएम अस्पताल, महात्मा गांधी अस्पताल में बीकेएस डायबिटीज मेडिकल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट के डॉ. दिनेशपाल सिंह ने भामाशाह के सहयोग से पीपीई किट, एन-95 मास्क, पल्स अॅाक्सीमीटर, प्रोटेक्टिव चैम्बर्स व मरीजों के व कार्मिकों के लिए बैड मैट्रेस उपलब्ध कराये। वरिष्ठ विशेषज्ञ मेडिसन डॉ. दिनेशपाल सिंह ने बताया कि उनके द्वारा प्रोत्साहित करने पर राजस्थान हाईकोर्ट के एडवोकेट व ओम चौहान, पीयूष मोहनोत, हैरिटेज क्राफ्ट बासनी, पप्पूराम डारा, सुशील धारीवाल, रमेश अग्रवाल व सुनील गुप्ता ने इसमें सहयोग किया। उन्होंने बताया कि फोरेसिंक मेडिसन, रेडियोलॅाजी विभाग, ब्लड बैंक एवं ग्रेस्ट्रोएन्ट्रोलॅाजी विभाग में भी यह उपलब्ध करवाए गए।