जेडीए ने बंद करवाया अवैध निर्माण कार्य
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त मेघराज सिंह रतनू के निर्देशन में अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने विभिन्न स्थानों पर बिना अनुमति चल रहे अवैध निर्माण कार्यों पर सख्त कार्यवाही की। साथ ही ग्राम बोरानाड़ा, सालावास रोड़ एवं ग्राम पाल में प्रगतिरत अवैध निर्माण कार्यों को बंद करवाया। प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि ग्राम बोरानाड़ा खसरा सं. 272, भू.सं. 47 व 48, सुगन एनक्लेव के पास, सालावास-बोरानाड़ा रोड़ पर अप्रार्थी द्वारा लगभग 50 गुणा 67 फीट में 12 फीट ऊंचाई में मकान व चारदिवारी का अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था। प्राधिकरण दस्ते द्वारा मौका निरीक्षण के दौरान निर्माण स्वीकृति न होने पर अप्रार्थी द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण कार्य को बंद करवाया जाकर निर्माण में काम आने वाले औजारों को जब्त कर प्राधिकरण कार्यालय लाया गया। इसी प्रकार ग्राम पाल के खसरा नं. 619/233/1 न्यू बालाजी नगर, भू.सं. 7 पर जी प्लस वन का निर्माण कार्य प्रगतिरत पाया गया। मौका निरीक्षण के दौरान फिनिशिंग का अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसे दस्ते द्वारा बंद करवाया गया। गहलोत ने बताया कि उक्त अवैध निर्माण कार्यों को बंद करवाने दौरान मौके पर उपस्थित को सख्त हिदायत दी गई कि प्राधिकरण द्वारा जारी निर्माण स्वीकृति के विरूद्ध एवं बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के किसी प्रकार का निर्माण कार्य नही करें। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम अनिल शर्मा अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद रहा।