निगम ने सीज की दो अवैध बिल्डिंग
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। नगर निगम की बिना अनुमति निर्माण कार्य करने वालों के विरुद्ध निगम ने विशेष अभियान चलाया है और दो बिल्डिंगों को सीज करने की कार्रवाई की है। निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि कोरोना संक्रमण के लॉकडाउन पीरियड के दौरान कई भूखंड मालिकों ने नगर निगम की बिना अनुमति व्यवसायिक निर्माण कार्य करवा लिए थे। निगम ने ऐसे निर्माण कार्यों का सर्वे करवाया और 83 बिल्डिंगों को नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में निगम ने दो बिल्डिंगों को सीज करने की कार्रवाई की। आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि सूरसागर जोन विष्णु कॉलोनी अंध विद्यालय के पास मोहम्मद इबरीश ने निगम की बिना अनुमति के व्यवसायिक निर्माण कार्य करवा लिया था, जिस पर सूरसागर अतिक्रमण टीम प्रभारी दीपक कनौजिया के नेतृत्व में टीम ने मौके पर जाकर काम को रुकवाया और निर्माणाधीन बिल्डिंग को सीज करने की कार्रवाई की। वहीं सरदारपुरा जोन में गणेश मंदिर रातानाडा मुख्य रोड पर हरि सिंह ने नगर निगम की बिना अनुमति के जी प्लस वन बिल्डिंग का निर्माण कार्य करवा लिया, जिस पर सूरसागर अतिक्रमण टीम प्रभारी रवि के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर काम को रुकवाया और बिल्डिंग को सीज करने की कार्रवाई की है।