जिला कलेक्टर ने टिड्डी नियंत्रण कार्य का अवलोकन किया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सेखाला पंचायत समिति के भटनेर व देचू पंचायत समिति के कलाऊ में टिड्डी नियंत्रण कार्य का अवलोकन किया। जिला कलेक्टर ने कृषि विभाग के उप निदेशक (विस्तार) डॉ. वीरेन्द्रसिंह सोलंकी से विभाग द्वारा अब तक किए गए टिड्डी नियंत्रण कार्य की जानकारी ली व कहा कि टिड्डी की जहंा भी जानकारी मिले उसे खत्म करने की कार्यवाही लगातार जारी रखें। जिला कलेक्टर ने कहा कि अब फलोदी में 5 ड्रोन आने वाले है उनका भी टिड्डी नियंत्रण के लिए उपयोग होगा। उन्होंने बताया कि ड्रोन की सीमित क्षमता को देखते हुए उनका ट्रेक्टर या टिड्डी नियंत्रण की गाड़ी नहीं पहुंचती या रेतीली जगह या बहुत बडे पेड़ है वहंा इसका उपयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने टिड्डी नियंत्रण के लिए ट्रेक्टर लगाये उनका भुगतान भी शीघ्र कराया जायेगा। जिला कलेक्टर ने दोनों गांवों में किसानों से भी सीधी बातचीत की व टिड्डी नियंत्रण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बार-बार टिड्डी आने पर भी लगातार नियंत्रण कार्य करेंगे। उन्होंने किसानों से कहा कि गांव के जो भी ट्रेक्टर इस कार्य में लगेंंगे उसे प्रतिदिन जब भी स्प्रे कार्य में लगायेंगे 2500 रुपए भुगतान किया जायेयगा व नियंत्रण के कीटनाशक रसायन भी उपलब्ध कराया जायेगा। जिला कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण तहसीलदार के साथ बैठकर कार्य योजना बनाये व जब भी टिड्डी आये सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इसका प्रभावी नियंत्रण करेंगे व सामना हमें ही करना है। ग्रामीणों ने कहा कि उनके द्वारा पूर्ण सहयोग व उनके ट्रेक्टर भी उपलबध कराये जायेंगे। ग्रामीणों ने कृषि विभाग के अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि यह रात दो बजे भी नियंत्रण के लिए पहुंच कर कार्य करते है।
उप निदेशक कृषि (विस्तार) डॉ. वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि टिड्डी नियंत्रण के समय ग्रामीणाों के जो भी टै्रक्टर लेगे उसका प्रतिदिनि के हिसाब से ढाई हजार भुगतान करेंगे व पर्याप्त कीटनाशक भी उपलब्ध करावायेंगे। उन्होंनें जिला कलेक्टर को कलाऊ व सेखाला में अब तक नियंत्रण की कार्यवाही की जानकारी दी व बताया कि गुरूवार को 37 ट्रेक्टर माउंडेड व स्प्रेयर से फलौदी में खींचन, भोजका, देचू में गुमानपुरा, सेखाला में राज सागर, लोड़ता दामसर व सेखाला, लूणी में पाबुनाडा, जानादेसर व विष्णु नगर में 885 हैक्टयर में गुलाबी टिड्डी पर खेजडी, विलायती बबुल, केर व अन्य पेड़ पौधों पर नियंत्रण की कार्यवाही की गई। इसमें लेम्डा 5 प्रतिशत व सी पी पी 50 प्रतिशत कीटनाशक रसायन काम में लिया गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को देचू पंचायत समिति क्षेत्र में सारण नगर, कलाउ, पीलवा, राम सागर, लालपुरा जलपुरी, बाप पंचायत समिति के राणेरी, लोहावट में शैतानसिंह नगर, भीकमकोर, फलौदी में मोखेरी, बिलाड़ा में बिलाडा, ओसियंा में डाबड़ी जाखड़ों की ढाणी, लूणी, सेखाला में भटनेर नगर, पीपाड़ शहर में खवासपुरा, पालडी सिद्धा व चौकडी कला में 1180 हैक्टर क्षेत्र में गुलाबी टिड्डी पर लेम्डा 5 प्रतिशत व सी पी पी 50 प्रतिशत का स्प्रे किया गया। जिला कलेक्टर की विजिट के दौरान उपखण्ड अधिकारी शेरगढ कंचन राठौड, उपखण्ड अधिकारी सेखाला, उप निदेशक कृषि विस्तार डॉ. वीरेन्द्रसिंह सोलंकी, तहसीलदार देचू उपस्थित थे।