हाजी कादर शाह बाबा दरगाह पर कोरोना से मुक्ति के लिए दुआ मांगी
जोधपुर। जालोर जिले के मालवाड़ा गांव में सांईजी की बेरी पर स्थित हाजी कादर बाबा दरगाह पर जोधपुर के जायरीनों द्वारा कोविड-19 महामारी कोरोना वैश्विक महामारी से मुक्ति व देश में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी गई है।
दरगाह खादिम सदीक भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि हजरत हाजी कादर शाह बाबा (मालवाड़ा) सांईजी की बेरी में देश में फैले कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने व मुल्क में अमन-चैन कायम रखने की दुआएं मांगी गई। इस दौरान सरकार की गाइडलाइन पालना करते हुए मुँह पर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल भी रखा गया। दुआ के दौरान समाजसेवी मोहम्मद साजिद, मोहम्मद गनी, शौकत अली लोहिया, असलम खान, शम्मी उल्लाह खान, गुलाम मोहम्मद, शकील मोहम्मद, इलियास खान, ईदू खान, हंसराज आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर दरगाह के सदर हुसैन खान की तबीयत नासाज होने के कारण हाजी कादर बाबा के आस्ताने पर जल्द उनके सेहतयाब होने के लिए दुआएँ की गई।