बरसाती नालों की सफाई कार्य की समीक्षा की
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। आगामी मानसून सीजन के मद्देनजर नगर निगम की ओर से किए जा रहे बरसाती नालों की सफाई कार्य की समीक्षा को लेकर आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने मुख्य सफाई निरीक्षक एवं तकनीकी अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने जोन वार सभी सीएसआई से नालों की सफाई कार्य के बारे में प्रगति रिपोर्ट ली, वही तकनीकी अधिकारियों से नालों की मरम्मत कार्य के बारे में जानकारी ली। निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि निगम की ओर से करीब 2 महीने पहले ही बरसाती नालों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया था और अब तक लगभग 80 प्रतिशत से अधिक सफाई कार्य को पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शेष 20 प्रतिशत कार्य मैनुअली करवा जाना है, इसके लिए मुख्य सफाई निरीक्षकों को आवश्यक मैन पावर उपलब्ध करा दी गई है, साथ ही उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि आगामी 10 दिन के भीतर सभी नालों की सफाई कार्य को पूरा कर लिया जाए। तकनीकी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां कहीं भी नालों की मरम्मत का कार्य पेंडिंग है उसे भी त्वरित गति से पूरा किया जाए। मानसून के दौरान पानी भराव की स्थिति में संभावित हादसों से बचने के लिए तकनीकी अधिकारी को निर्देश दिए कि जहां कहीं भी बरसाती नाला खुला हो वहां खतरे के निशान के बोर्ड लगाए जाएं, ताकि आमजन को इसकी जानकारी मिल सके। बैठक में अधीक्षण अभियंता संपत मेघवाल, एक्सईएन एवं समस्त मुख्य सफाई निरीक्षक मौजूद थे। निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने सफाई निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि मानसून के दौरान सभी अपने-अपने कार्यालयों को 24 घंटे खुला रखेंगे। इस दौरान सभी कार्यालयों में आवश्यक संसाधन जैसे सेंड बैग्स, ड्रैगन लाइट, जेसीबी, ट्रैक्टर, डंपर सहित समस्त संसाधनों के साथ मेन पावर भी मौजूद रहेगा। अतुल ने कहा कि बरसात के दिनों में सभी सीएसआई अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार निरीक्षण करेंगे और जहां कहीं भी पानी भराव की समस्या होती है उसका त्वरित निस्तारण करेंगे ताकि किसी प्रकार की समस्या ना हो।