163 प्रवासियों की परिवार सहित हुई वतन वापसी
- केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री के प्रयास लाए रंग
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। विदेश में परिवार सहित लम्बे अरसे से फंसे तीन प्रदेशों के प्रवासियों की स्वदेश वापसी हो सकी है। जोधपुर के सांसद एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के अथक प्रयासों से यह सभी 163 प्रवासी परिवार सहित बुधवार को सुबह कुवैत से अहमदाबाद एयपोर्ट पहुंच गए। इसके बाद सभी आपने घरों के लिए रवाना हो गए। भाजपा के जोधपुर संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि कुवैत में रह रहे मुस्लिम वोहरा समाज के लोगों ने जोधपुर के सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से वतन वापसी की गुहार लगाई थी। मूल रूप से राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं गुजरात के विभिन्न इलाकों के रहने वाले यह सभी लोग कुवैत में परिवार सहित रह रहे है। मुस्लिम वोहरा समाज के इन प्रवासी भारतीयों के आग्रह पर केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने वहां के दूतावास एवं भारत के विदेश मंत्रालय से बातचीत की। समन्वय स्थापित कर इनको भारत लाने के प्रयास किए। इसमें एनजीओ संचालित करने वाले मोहमद कागड़ी ने केन्द्रीय मंत्री शेखावत के आग्रह पर सक्रिय भागीदारी निभाई। शेखावत के अथक प्रयासों से करीब 163 प्रवासी भारतीय कुवैत से परिवार सहित रवाना हो कर बुधवार को सुबह पांच बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंच गए। सकुशल अपने वतन पहुंचने पर इन प्रवासी भारतीयों ने मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया और कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की नेकनियती के कारण ही उनकी वतन वापसी संभव हो सकी है। कुवैत की वोहरा कम्युनिटी इसके लिए मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की आभारी रहेगी।