शिविर में 25 यूनिट रक्तदान किया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना के कारण आपात परिस्थितियों में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए रोटरी क्लब जोधपुर पद्मिनी लघु रक्तदान शिविर आयोजित करवा रही है। इसकी कड़ी में आज माता का थान में जयवीर चौधरी ने रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया जिसमें 25 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।
रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर पद्मिनी की अध्यक्ष राजश्री चौधरी व सचिव डॉ. विधि शाह ने बताया कि शिविर में अनिल गर्ग, अशोक थोरी, मुकेश सुथार, सरवण फिड़ौदा, मनीष कांगवा, विजय चौधरी, परसाराम प्रजापत, लक्ष्मण सुथार, रामभरोस बुरचा, सुजीत गहलोत, रोहित गहलोत, पपसा दोतड, हितेस बंजारा, मोनू खींची, लक्ष्मण सांगवा, माणक कड़वासरा, सुनील सियोल आदि ने 25 यूनिट मानव हितार्थ और सेवार्थ रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। शिविर में रोटरी ब्लड बैंक की टीम ने सेवाएं दी।