वेबिनार में दिए बचत और निवेश के टिप्स
- निवेश सलाहकार मुकेश बंसल ने किया कैरियर मार्गदर्शन
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोविड-19 के व्यापक संक्रमण को देखते हुए ऑल इंडिया पारीक महासभा, यूथ विंग, राजस्थान द्वारा संकट के समय में वित्तीय सुरक्षा एवं कैरियर मार्गदर्शन विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में सम्पूर्ण राजस्थान से पारीक समाज के युवाओं ने भाग लिया। अपने युवा साथियों को प्रेरित करने एवं कोविड 19 की आपदा समय में भी धैर्य पूर्वक कैरियर की और ध्यान लगाने के मकसद से एक महत्वपूर्ण पहल के तहत निवेश सलाहकार, कैरियर गाइड एवं स्मार्ट निवेश डॉट कॉम के संस्थापक वरिष्ठ कंपनी सचिव मुकेश बंसल ने ऑनलाइन वेबिनार द्वारा बचत और निवेश के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई। मुकेश बंसल ने जल्दी से जल्दी कमाना शुरू करें, कमाई का पहला खर्च बचत हो और उसे निवेश करें। जितना जल्दी निवेश, उतना लम्बा फायदा, फाइनेंशियल प्लानिंग करने के लिए किसी फाइनेंशियल प्लानर को साथ रखें और एक पुख्ता वितीय योजना बना कर निवेश आरम्भ करें। कैरियर के ऊंचे आयाम तक पहुंचने के लिए प्रेरक किस्सों द्वारा बंसल ने समझाया कि बैंकिंग, कॉमर्स, आईटी और फाइनेंशियल मार्केट युवाओं को रिझा रहा है, जरुरत है उन्हें अपने एकाग्र मन से लक्ष्य निर्धारित करके प्रयास करने की। पोंजी स्कीम यानि लाटरी, चिट फण्ड, बीसी इत्यादि में पैसा न लगायें। निवेश से पूर्व दस्तावेजों को अच्छी तरह से अध्ययन कर, समझकर, पूरे डाक्यूमेंट्स के साथ निवेश करें पर फिर भी धोखा हो तो, जरूर ऑनलाइन शिकायत करें। यूथ विंग की तरफ से लवजीत पारीक एवं ऋतुराज पारीक ने मुकेश बंसल का हार्दिक आभार व्यक्त किया। वेबिनार में राजू पारीक, प्रतीक पारीक, दिनेश पारीक, राजेश पारीक, विकास पारीक, तरुण पारीक, मदनमोहन पारीक, जितेंद्र पारीक, राजेन्द्र पारीक, पवन व्यास, श्रीराम व्यास, अर्जुन व्यास, रामावतार पारीक, अशोक पारीक कालीबेरी, गिरिराज पारीक, लोकेश पारीक, तेजेन्द्र पारीक, वेदप्रकाश, जयप्रकाश के साथ पारीक समाज के कई युवा साथी उपस्थित रहे।