जेडीए ने ध्वस्त किया अवैध अतिक्रमण
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा उपायुक्त पश्चिम के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए ग्राम गंगाणा व ग्राम चौखा की सरहद पर बावड़ी के पास अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि मौका निरीक्षण के दौरान ग्राम गंगाणा व ग्राम चौखा की सरहद पर बावड़ी के पास प्राधिकरण की भूमि पर लगभग 25 गुणा 45 में 4 फीट ऊंचाई में चारदीवारी व डीपीसी का अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा था। वक्त मौका निरीक्षण पत्थर तराशने का कार्य प्रगतिरत था, प्राधिकरण के दस्ते द्वारा उक्त अवैध कार्य को बंद करवाते हुए हाल ही में कि गई पत्थर की चुणाई व डीपीसी को ध्वस्त कर हटाया गया। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम अनिल शर्मा, पटवारी पश्चिम अमृतलाल गुर्जर, नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित मय अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद रहा।