गवर्निंग काउंसिल के गठन की कवायद विधि सम्मत नहीं
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। उम्मेद क्लब की वर्ष 2018-2020 कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों ने वर्तमान में गवर्निंग काउंसिल के गठन को विधि सम्मन नहीं माना है।
क्लब के मानद् सचिव विनय कवाड़ ने कहा कि उनकी कार्यकारिणी ने अपने कार्यकाल के दौरान संवैधानिक तरीके से कार्य करते हुए जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है। कार्यकाल समाप्ति के तीन माह में चुनाव करवाये जाने के प्रावधान है, इसको ध्यान में रखते हुए कार्यकारिणी समिति ने निर्धारित समयावधि में ही चुनाव अधिकारी की नियुक्ति की तथा चुनाव अधिकारी द्वारा चुनावी तिथि की घोषणा भी यथा समय कर दी गई। इसके बाद चुनाव के लिए अंतिम प्रत्याषियों की सूची जारी कर दी और 22 मार्च को मतदान के पूर्ण प्रबन्धन भी किया गया लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव अधिकारी द्वारा मतदान को आगामी आदेश तक स्थगित किया गया जिसकी पालना सुनिश्चित करना सभी सदस्यों की नैतिक जिम्मेदारी है। ऐेसे में गवर्निंग काउंसिल का गठन विधि सम्मत नहीं है। उन्होंने बताया कि गवर्निंग काउन्सिल का गठन केवल उन्ही परिस्थतियों में किया जा सकता, यदि वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा चुनाव प्रक्रिया को अजांम नहीं दिया गया हो तथा नियत समय तक चुनाव नही करवाए गए हो। जबकि वर्तमान कार्यकारिणी ने चुनाव अधिकारी नियुक्त करते हुए अपने दायित्वों एवं संविधान का पूर्ण पालन किया। ऐसे में गवर्निंग काउंसिल के गठन की कवायद विधि सम्मत नहीं है। गौरतलब है कि क्लब के पूर्व अध्यक्ष निर्मल भण्डारी ने चुनाव नहीं होने पर गवर्निग काउसिंल के गठन की हिमायत की है।