कोरोना कर्मवीर योद्धाओं का किया सम्मान
- मोहल्ला विकास समिति झमकू देवी जाव सूरसागर में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
जोधपुर। मोहल्ला विकास समिति, सूरसागर बाईपास ने कोरोना कर्मवीर योद्धाओं का माला-साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया।
मोहल्ला विकास समिति झमकू देवी जाव सूरसागर बाईपास अध्यक्ष वीरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि झमकू देवी जाव, सूरसागर बाईपास में सम्मान समारोह आयोजित कर कोरोना वायरस के दौरान मथुरादास माथुर चिकित्सालय के पूछताछ एवं स्वागत कक्ष में कार्यरत लादूराम व वीरेंद्र सांखला, सीनियर लैब टेक्नीशियन चन्द्रप्रकाश तंवर एवं मंजू प्रजापत का बेहत्तर सेवाएं देने के लिए समिति द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। सेठ श्री सूरजमल स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 महामारी के दौरान संकट की घड़ी में मरीजों कोविड-19 जांच एवं अपने कार्यस्थल पर निडर है निष्ठापूर्वक कत्र्तव्य पूर्ण सेवाएं प्रदान की इस लिये मोहल्लेवासियों द्वारा इनका स्वागत और सम्मान किया गया।