विवेक विहार में किए गए अतिक्रमणों को किया ध्वस्त
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त मेघराज सिंह रतनू के निर्देशानुसार अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा निरन्तर बिना स्वीकृति के निर्माण, अवैध निर्माणों एवं अतिक्रमणों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। दस्ते द्वारा आज बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम नान्दड़ी व ग्राम खारड़ा रणधीर में चल रहे अवैध निर्माणों को बंद के साथ ही विवेक विहार आवासीय योजना में चल रहे अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया। प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि विवेह विहार आवासीय योजना के सेक्टर एच के भूखण्ड़ संख्या 962 पर अप्रार्थी द्वारा अण्डर ग्राउण्ड़ तथा 20 गुणा 11 में दो कमरें निर्मित कर अवैध अवैध अतिक्रमण किया गया था तथा विवेक विहार योजना हेलीपेड चौराहें के सामने सेक्टर एफ के भू.सं. 2 व 3 में लगभग 10 गुणा 10 फीट में पानी का हौद, पत्थरों एवं सीमेन्ट र्की इंंटों से बिना छत की दिवार व चबूतरे का निर्माण कर अतिक्रमण किया गया था। जेडीए दस्ते द्वारा मौके पर ही जेसीबी की सहायता से उक्त अवैध निर्माणों व अतिक्रमणों को ध्वस्त कर हटाया गया।
गहलोत ने बताया कि ग्राम नान्दड़ी, खसरा नं. 84/2, एकता नगर जोधपुर में लगभग 40 गुणा 50 फीट में जी प्लस वन में मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। उक्त मकान के पश्चिम दिशा में अन्य खसरा नं. 84/1 है जिस ओर लगभग 10 गुणा 12 फीट के गेट का निर्माण एवं 3 फीट की बालकनी का अवैध निर्माण कार्य किया हुआ था। अवैध निर्माण कार्य बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के चल रहा था तथा मौके पर फिनिशिंग व फिटिंग का कार्य किया जा रहा था। इसी तरह ग्राम खारड़ा रणधीर के खसरा नं. 50/2 मुख्य खारड़ा रणधीर रोड़ के पास लगभग 18 गुणा 50 फीट में 5 दुकानों का निर्माण कार्य किया जा रहा था मौके पर आसीसी की प्लेटे लगाकर लोहे का सरिया व शटरिंग का कार्य किया जा रहा था। उक्त अवैध निर्माण कार्य बिना भू-उपयोग परिवर्तन एवं बिना सक्षम स्वीकृति के चल रहा था। प्राधिकरण दस्ते द्वारा उक्त अवैध निर्माण कार्यों को बंद करवाते हुए निर्माण में काम आने वाले औजारों को जब्त कर प्राधिकरण कार्यालय लाया गया। दस्ते द्वारा अतिक्रमियों को सख्त हिदायत दी गई कि बिना प्राधिकरण की सक्षम स्वीकृति के एवं बिना भू-उपयोग परिवर्तन करवाये किसी प्रकार का व्यवसायिक अवैध निर्माण अथवा सडक़ भाग पर अतिक्रमण नहीं करें। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम अनिल शर्मा मय जेडीए अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद रहा।