विद्युत छीजत 15 प्रतिशत तक लाना रखा लक्ष्य
- डिस्कॉम एमडी ने वीसी के माध्यम से 11 वृत्तों के वरिष्ठ अधिकारियो की बैठक ली
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक अविनाश सिघ्ंावी ने न्यू पावर हाउस कॉरपोरेट कार्यालय सभागार से वीसी द्वारा 11 वृत्तों के वरिष्ठ अधिकारियो की बैठक ली। प्रबन्ध निदेशक ने विद्युत छीजत में 15 प्रतिशत तक लाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी को मिलकर टीम भावना से काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि टीएण्डडी व एटीएण्ड सी लॉसेज में कमी लाने के लक्ष्य को प्राप्त करे। विजिलेंस कार्य लगातार जारी रखे। बिजली चोरी के विरूद्व कार्यवाही करे। विजिलेंस कार्य करने के बाद उसमें आगे भी कार्यवाही जारी रखे। नोटिस देवे। सभी मेहनत से कार्य करे, जिला प्रशासन का सहयोग मिलेगा। केन्द्रीकृत कस्टमर केयर सेन्टर में जो भी बिजली चोरी की जानाकारी मिले उस पर कार्यवाही की जाए। निर्धारित विजिलेंस डे पर भी विजिलेंस कार्यवाही करे। अस्थायी कनेक्शन की जांच भी की जावे व उनकी सही बिलिंग हो। प्रबन्ध निदेशक ने राजस्व वसूली पर पूरा जोर देते हुए कहा कि जहां भी डिस्कॉम की राशि बकाया है उसे वसूल करने पर जोर देवे। सरकारी विभागों में बकाया राशि वसूली के भी सार्थक प्रयास करे।नये कनेक्शन देने के बाद उसका पहला बिल समय पर जारी करे ताकि समय पर राजस्व प्राप्त हो सके। हमारा पहला लक्ष्य सम्पूर्ण डिस्कॉम को बिजली चोरी से मुक्त बनाना है। उसके लिए सभी के सार्थक प्रयास से ही यह संभव हो सकता है। उपभोक्ताओं व डिस्कॉम के बीच अच्छा माहौल रखे। उनकी विद्युत समस्याओ को सुने व सकारात्मक कार्यवाही को आश्वस्त करें। फोन भी उठावे व सही जवाब देवे। प्रबन्ध निदेशक कहा कि 11 केवी फीडरो की सही मरम्मत करते रहे। उसको प्रमुख प्राथमिकता देंवे। इससे लाइन फाल्ट की स्थिति भी कम होगी। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य के लिए सही समय पर शट डाउन लेवे। प्रबंध निदेशक ने वीसी में ही संभागीय मुख्य अभियंता बीकानेर सुभाष विश्नोई व जोधपुर में प्रबंध निदेशक के प्रावैधिक सहायक बीएल दहिया की 34 वर्ष की सेवाओं की सराहना की। दोनों इसी माह 30 जून का सेवानिवृत हो रहें है। जोधपुर में वीसी में निदेशक तकनीकी केपी वर्मा, निदेशक वित्त कीर्ति कच्छवाह, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता एमएल मेघवाल, यूएस चौहान, हवासिंह चौधरी, एमआर मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह चारण, मुख्य लेखा नियन्त्रक एसके गोयल, कम्पनी सचिव आरके सिंह, मुख्य लेखाधिकारी पुष्पा मित्तल, टीएटूएमडी बीएल दहिया, अधीक्षण अभियंन्ता प्रमोद टाक, इम्तियाज बेग, वीके छंगाणी, रामनिवास विश्नोई, एआर जागिड़, एमएल बेंदा, संजय वाजपेयी, अरविन्द जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।