जिला कलक्टर ने टिड्डी नियंत्रण कार्य का अवलोकन किया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सेखाला तहसील के चामू के पास स्थित राज सागर गांव में जाकर कृषि विभाग व टिड्डी नियंत्रण विभाग द्वारा किए गए टिड्डी नियंत्रण कार्य का अवलोकन किया व मौके पर ग्रामीणों बातचीत की। जिला कलक्टर ने राजसागर गांव मे आयी टिड्डी व उसके नियंत्रण के लिए की गई कार्यवाही के बारे में मौके पर जाकर जानकारी ली। उन्होंने संयुक्त निदेशक कृषि वीके पांडे व उपनिदेशक (कृषि विस्तार) वीरेन्द्र सिंह सोलंकी से मौके पर जाकर जानकारी ली। जिला कलक्टर ने मौके उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत की व पूछा कि उन्हें किस तरह की मदद चाहिए। ग्रामीणों ने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी टिड्डी के पड़ाव लेते ही कीटनाशक लेकर मौके पर पहुंच व आसपास के गांव के किसानों से 12 ट्रैक्टर मंगवाकर सुबह 3 बजे छिडक़ाव शुरू किया व 4.30 बजे तक टिड्डी नियमंत्रण की गाड़ी व ड्रोन पहुंचे। उन्होंने बताया कि टिड्डी दल 7-8 किलोमीटर लम्बा व 2 किलोमीटर चौडाई में बैठा था। जिला कलक्टर ने कहा कि विभाग अपने प्रयासों के साथ किसानों की भी मदद लेवे ताकि टिड्डी नियंत्रण का बेहतर व प्रभावी कार्य हो सके। उन्होंने कहा कि टिड्डी नियंत्रण में लगे ट्रैक्टर को 2500 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से दिए जायेंगे। कीटनाशक रसायन कृषि विभाग नि:शुल्क उपलब्ध करा रहा है। संयुक्त निदेशक पांडे ने बताया कि कीटनाशक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दिए जायेगे, साथ ही इसमें जनसहयोग भी जरूरी है तभी सही समय पर निमंत्रण कर सकेंगे। इस अवसर पर तहसीलदार शेखाला, कृषि अधिकारी धनश्याम, सहायक कृषि अधिकारी सेखाला व कृषि पर्यवेक्षक चामू उपस्थित थे।