जोधाणा जागरुक मंच ने परिंडे व पौधे लगाकर शहीदों दी श्रद्धांजलि
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधाणा जागरूक मंच के कार्यकर्ताओं ने शनिवार दरगाह चाँदशाह तकिया परिसर के आसपास क्षेत्र में परिण्डे लगाए एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण कर देश के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि पेश की।
अध्यक्ष साजिद खान ने सेवा भारती को जानकारी देते हुए जोधाणा जागरूक मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को चाँदशाह तकिया स्थित दरगाह परिसर के आसपास के क्षेत्र में भीषण गर्मी से पक्षियों के राहत पहुंचाने के लिए परिण्डे लगाकर व पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण कर सीमा पर शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर साजिद खान ने कहा कि चीन की इस कायराना हरकत का केन्द्र सरकार को मुँहतोड़ जबाब देना चाहिए। इधर पूरा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है, वहीं चीन द्वारा इस तरह की कायराना हरकत करना बिल्कुल गलत है। वहीं इस तरह से कायराना हरकत कर चीन ने औच्छी मानसिकता का परिचय दिया। इस दु:ख की घड़ी में पूरा देश शहीद परिवार के साथ है।
इस दौरान साजिद खान, अरविंद गहलोत, इरफान कुरैशी, नसीम अली रंगरेज, मोहम्मद सलीम मुन्ना, राजू खान, जितेन्द्र चौधरी, मोहम्मद इमरान कुरैशी, शकील अहमद, नदीम सोलंकी, नासिर हुसैन, सिफरान राठौड़, आसिफ नुरी, इमरान कुरैशी, जमाल खान, समीर खान, शेर मोहम्मद, यासीन अंसारी, ताजदार अब्बासी, मोहम्मद यासीन अब्बासी, सोहेल खिलजी, दीन मोहम्मद, फुरकान देवड़ा, आरीफ राठौड़, सोहेल खिलजी , मोहम्मद यासीन छीपा सहित जोधाणा जागरूक मंच के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।