शहीदों के सम्मान में रक्तदानकर पुष्पांजलि अर्पित की
- माली युवा संगठन चौखा गाँव के 21 युवाओं ने रक्तदान किया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। चीनी मुठभेड़ में जान गंवाने वाले वीर सपूतों एवं समाज गौरव दिनेश सैनी के सम्मान में माली युवा संगठन समिति चौखा गाँव के 21 युवाओं ने रक्तदान कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। समिति के अरविन्द कच्छवाहा ने जानकारी देते हुए बताया की कोरोना आपातकाल व चीनी मुठभेड़ में जान गंवाने वीर सपूतों व समाज गौरव दिनेश सैनी के सम्मान में माली युवा संगठन समिति चौखा के 21 युवाओं रक्तदान कर सच्ची पुष्पांतजलि अर्पित की। इस अवसर पर माली युवा संगठन समिति चौखा के तत्वाधान में वरिष्ठ बुजुर्गो के सानिध्य में युवाओं ने 21 यूनिट रक्तदान किया। शिविर सोशल डिस्टेसिंग का पूर्ण ध्यान रखा गया है। इस अवसर पर समिति द्वारा मेडिकल टीम के डॉ. राहुल भंडारी, सतपाल बारठ, गणपत वर्मा, हेमन्त हल्दिया, जितेन्द्र सागर, नितेश गहलोत, मोहित गहलोत, सिद्धार्थ कच्छवाह, विवेक कच्छवाह, अक्षय पंवार, ललित, मोनू कच्छवाह, कुलदीप गहलोत आदि सदस्यों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। युवाओ द्वारा चौखा के समाजसेवी स्व.ठेकेदार मोहनलाल जी सांखला की पुण्यतिथि पर भी पुष्पांजलि अर्पित की।