सरकारी स्कूल की छात्राओं के लिए जुटाई मुलभूत सुविधाएं
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर पद्मिनी की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बासनी तम्बोलिया में छात्राओं के लिए स्वच्छता से संबंधी आधारभूत सुविधाएं जुटाई। तकरीबन 40 हजार यूएस डॉलर से सुविधाओं का विकास किया गया। क्लब की अध्यक्ष राजश्री चौधरी व सचिव डॉ. विधि शाह ने बताया कि स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं का लोकार्पण शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला ने किया। इस मौके एपीसी शशि चौधरी व पीओ लक्ष्मण गहलोत उपस्थित थे। स्कूल में सुविधाओं के बाद यह स्कूल रोटरी वॉश इन स्कूल की श्रेणी में शुमार हो गया। राजश्री चौधरी ने बताया कि आज से तकरीबन 6 माह पहले रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर पद्मिनी की टीम ने स्कूल का दौरा किया था। उस दौरान स्कूल में लड़कियों के लिए एक ही शौचालय था तथा हाथ धोने की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। स्वच्छ पेयजल का अभाव व कक्षा कक्षों की जर्जर स्थिति को देख कर टीम ने स्कूल के विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए बुनियादी स्वास्थ्य और स्वच्छता की स्थिति में सुधार की आवश्यकता जताई। जिस पर क्लब फंड से स्कूल में स्वच्छ भारत, स्वच्छ विद्यालय अभियान शुरू करते हुए धीरे-धीरे सुविधाओं में बढोतरी करते हुए रोटरी वॉश इन स्कूल प्रोजेक्ट में शुमार कर लिया। प्रोजेक्ट के लिए प्रीमीयर ऐलॉय एंड केमिकल की रमा और शशि मरडा ने 30 हजार 400 अमेरिकन डॉलर की सहायता कंपनी के सीएसआर फंड से मुहैया कराई। इसके अलावा रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 व रोटरी फाउंडेशन ग्लोबल ग्रांट ने दस हजार यूएसडी डॉलर के योगदान से परियोजना सफल हो पाई। क्लब के पीडीजी विनोद भाटिया का सहयोग के लिए विशेष आभार जताया। वर्तमान में इस तरह के प्रोजेक्ट आठ सरकारी स्कूलों में संचालित किए जा रहे है। यह उन्हीं में से एक है। स्कूलों में लडक़ों व लडकियों के अलग-अलग टॉयलेट ब्लॉक की सुविधा, पानी के भूमिगत और ओवर हैड टैंक, पेयजल स्टेशन मय पानी कूलर व आरओ तथा हाथ धोने की सुविधा शामिल है। प्रोजेक्ट में प्रीति मेहता और वैशाली सांड का सक्रिय सहयोग रहा। बीआरडी इंफ्रा कम्पनी ने तय समय सीमा में उच्च गुणवत्ता का निर्माण कार्य किया।