मुफ्ती ए आजम ने किया जिला कलेक्टर का सम्मान

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। अध्यात्मिक इस्लामी संस्थान दारूल उलूम इस्हाकिया के मुफ्ती ए आजम राजस्थान शेर मोहम्मद रिजवी की सरपरस्ती में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित का सम्मान किया गया। प्रवक्ता शौकत अली लोहिया ने कहा कि लॉकडाउन में जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा कच्ची बस्तियों में खाद्य सामग्री व मास्क वितरण सहित आमजन को कोरोना से बचाव के लिये जागरूक करने का दायित्व निभाने के लिए मुफ्ती ए आजम राजस्थान शेर मोहम्मद रिजवी की सदारत व समाजसेवी इकबाल खान की मौजूदगी में खिदमत ए खल्क ट्रेवल्स फाउन्डेशन के अध्यक्ष अब्दुल वहीद गजधर, सचिव अब्दुर्रहीम मोदी, मोहम्मद अय्युब सिलावट, मजीद खिलजी, अब्दुल रऊफ राठौड़, वसीम सैयद, मोहम्मद शाकिर, चांद खिलजी, मोईन अख्तर लोहिया ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित व एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा का खिदमत ए खल्क अभिनन्दन पत्र द्वारा सम्मान कर शुक्रिया अदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button