संत चन्द्रप्रभ का चातुर्मास संबोधि धाम में
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। संत चन्द्रप्रभ सागर का सन 2020 का चातुर्मास जोधपुर में कायलाना रोड़ स्थित संबोधि धाम में होगा। गत वर्ष इनका चातुर्मास जोधपुर के गांधी मैदान में सम्पन्न हुआ था। चन्द्रप्रभ ध्यान निलयम संबोधि-धाम के अध्यक्ष सुखराज मेहता एवं महासचिव अशोक पारख ने बताया कि यद्यपि संत चन्द्रप्रभ एवं ललितप्रभ का इस वर्ष का चातुर्मास हैदराबाद होना तय था लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते वहां का चातुर्मास स्थगित करना पड़ा। लॉकडाउन के कारण संत ललितप्रभ एवं युवा मनीषी डॉ. मुनि शांतिप्रिय महाराज को इंदौर में रुकना पड़ा। इंदौर संघ के आग्रह एवं दबाव के कारण दो गुरुजन अपना चातुर्मास इंदौर के एरोड्राम रोड स्थित महावीर बाग में सम्पन्न करेंगे और एक गुरुजन जोधपुर के संबोधि-धाम में। चातुर्मास में होने वाली सभी प्रकार की धार्मिक गतिविधियां प्रशासनिक अनुमति होने के बाद ही मूर्त रूप ले पाएंगी। फिलहाल लोग घर बैठे चातुर्मासिक धर्म-आराधना एवं दिव्य सत्संग का लाभ ले सकें, इस दृष्टि से गुरुजनों के दिव्य-सत्संग का लाइव सीधा प्रसारण 4 जुलाई से दो माह तक प्रात: 8.40 से 9.40 बजे तक अरिहन्त चैनल, यू-ट्यूब एवं फेसबुक पर होगा। गुरुजनों के प्रवचन स्वास्थ्य, जीवन निर्माण, व्यक्तित्व विकास, धार्मिक चेतना एवं आध्यात्मिक मूल्यों से जुड़े रहेंगे।