प्रतापगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री ने किया कोरोना कोविड-19 जागरूकता रथ को रवाना
सेवा भारती समाचार
जयपुर। गृह रक्षा राज्य मंत्री श्री भजन लाल जाटव ने मंगलवार को प्रतापगढ़ मिनी सचिवालय से कोविड-19 कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इस अवसर पर जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन सहित चिकित्सकों, एएनएम, चिकित्सा कर्मियों, पुलिसकर्मियों एवं मीडिया कर्मियों के मिले सहयोग पर सभी को बधाई दी। इस अवसर पर जिले के प्रभारी सचिव एवं राजस्थान परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक श्री नवीन जैन, क्षेत्रीय विधायक श्री रामलाल मीणा एवं जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।