सखी वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर, जोधपुर के अध्यक्ष नरसिंह दास व्यास के निर्देशानुसार पांच बत्ती सर्किल स्थित सखी वन स्टॉप सेन्टर का औचक निरीक्षण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर महानगर सिद्वेश्वर पुरी द्वारा यह निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्भया प्रकरण के पश्चात् देशभर में वन स्टॉप सेन्टर खोले जाने की योजना लागू की गई। इस योजना के अन्तर्गत राज्य के विभिन्न जिलो में अब तक खोले गए वन स्टॉप सेन्टर का मासिक निरीक्षण किये जाने के निर्देश दिए गए है। निरीक्षण के दौरान वन स्टॉप सेन्टर में निवासरत महिलाओं को विधिक सहायता की जानकारी दी गयी तथा सेन्टर में निवासरत महिला मीना देवी को विधिक सहायता की आवश्यकता होने के कारण उसे विधिक सहायता दिलवाने तथा महिला द्वारा अपने गृह नगर पटना जाने की इन्छा जाहिर की इस हेतु उचित कार्यवाही के निर्देश केन्द्र प्रबन्धक को दिए गये।