मोबाइल वैन से कर रहे जागरूक
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेशभर में 30 जून तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जोधपुर में भी कोरोना संक्रमण के बचाव व रोकथाम हेतु प्रचार रथ का संचालन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि निदेशालय की आदेशानुसार इस जागरूकता अभियान के तहत प्रचार रथ जिले के कंटेन्मेंट जोन सहित शहर भर में आईईसी गतिविधिया व ऑडियो संदेश के माध्यम से आमजन को कोरोना के बचाव व रोकथाम के बारे में जागरूक किया जाएगा। राज्य स्तर से विशेष जागरुकता प्रचार वाहन जयपुर, जोधपुर, अजमेर व कोटा जिलो के लिए रवाना किए गए थे। शहर के भीतरी क्षेत्र नवचोकिया, चांदपोल व जूनी मंडी क्षेत्र में आईईसी गतिविधियों व ऑडियो संदेश के माध्यम से कोविड-19 के बचाव व रोकथाम के लिए लोगो को जागरूक किया गया। इस प्रचार वाहन द्वारा 30 जून तक शहर के कंटेन्मेंट जोन सहित प्रभावित क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके साथ ही जिले भर में खण्ड स्तर पर रुट चार्ट के अनुसार करीबन 100 से अधिक राजस्व गांवो में जाकर लोगो को जागरूक किया जाएगा।