शेखावत के प्रयासों से 162 प्रवासी राजस्थानी लौटे स्वदेश

  • इससे पहले बोहरा समुदाय के 163 से अधिक प्रवासियों की परिवार सहित करवाई थी वतन वापसी

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रयासों के चलते 162 प्रवासी राजस्थानी कुवैत से स्वदेश लौट आए हैं। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत गत 8 दिनों में ही कुवैत से करीब 330 से अधिक प्रवासियों की स्वदेश वापसी करवा चुके है, इनमें से अधिकांश दक्षिणी राजस्थान और गुजरात के प्रवासी है जो लॉकडाउन के बाद से वहां फंसे हुए थे।  भाजपा के संभाग मीडिया प्रमुख अचलसिंह मेड़तिया ने बताया कि कुवैत में कोरोना महामारी के चलते विगत तीन महीनों से बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानियों के पास नौकरी नहीं है। कुवैत में सरकार लगातार कफ्र्यू और लॉकडाउन की अवधि बढ़ा रही है, जिससे लोगों को जीवनयापन के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा था। जयपुर और अहमदाबाद की उड़ानें कम होने की वजह से बड़ी संख्या में कई प्रवासी राजस्थानी अभी भी कुवैत में फंसे हुए हैं।  कोरोना संकट के दौरान वहां फंसे प्रवासियों और उनके परिजनों के आग्रह पर जोधपुर के सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत ने गत बुधवार को बोहरा समुदाय के 163 प्रवासियों की परिवार सहित स्वदेश वापसी करवाई थी। इसके बाद भी जो लोग वहां रह गए उनको घर लाने के प्रयासों के क्रम में शेखावत ने एक बार फिर वहां के दूतावास से बातचीत की। भारत के विदेश मंत्रालय के सहयोग से राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर रहने वाले ऐसे प्रवासियों की घर वापसी के प्रयास किए गए। इसके बाद शेखावत ने तत्काल कुवैत से जयपुर के लिए एक उड़ान की अनुमति दिलाई। इसके बाद ही कुवैत से 160 से अधिक प्रवासी राजस्थानी 19 जून को जयपुर आ सके। शेखावत के प्रयासों से गत 8 दिनों में 330 से अधिक प्रवासियों की कुवैत से स्वदेश वापसी हो चुकी है। इनमें से अधिकांश वागड़ अंचल के डूंगरपुर बांसवाड़ा एवं गुजरात के नागरिक है। हाल ही आए 160 में से अधिकांश वागड़ के ही दोनों जिलों के निवासी हैं। वतन वापसी के बाद कुवैत में बसे इन राजस्थानी समुदाय के लोगों ने केंद्रीय मंत्री शेखावत का आभार जताया है, जो एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए इनकी मदद के लिए आगे आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button