कोरोना संक्रमण के बचाव के संबंध में चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान

#sevabharatinews#sevavbharatinewsसेवा भारती समाचार

पाली। कोरोना संक्रमण के बचाव के संबंध में चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत जिले में कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। पंचायत समिति सुमेरपुर में उपखण्ड़ अधिकारी देवेन्द्र कुमार एवं विकास अधिकारी नारायणसिंह राजपुरोहित के मुख्य आतिथ्यि में जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। पंचायत समिति परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विकास अधिकारी ने बताया कि 30 जून को राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें रथ के माध्यम से सुमेरपुर क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायत में जाकर आमजन को कोरोना वायरस एवं सावधानियों के प्रति जागरूक किया जाकर गांव गांव में पोस्टर, बैनर, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयकों की सहायता से लगाए गए। कोरोना पर चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता आॅनलाइन शुरू की गई। नगर पालिका सुमेरपुर द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में स्थानीय भाषा में जानकारी दी गई एवं रंगोली बनाकर शहरवासियों को जागरूक किया गया। सुमेरपुर उपखण्ड़ के साण्डेराव गांव में बुधवार को कोविड़ टीम व पुलिस प्रशासन तथा ग्राम पंचायत द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें स्कूली बच्चें हाथों में तख्तियों में कोरोना से बचाव के संदेश लेकर चल रहे थे। जागरूकता रैली विभिन्न क्षेत्रों से निकली एवं ग्रामीणों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग रखने का आह्वाहन किया। इस दौरान थानाधिकारी, उप सरपंच व व्यापारी भी रैली के साथ रहे। उपखण्ड़ रानी में कोरोना वायरस से बचाव के लिए चलाए जा रहे अभियान में उपखण्ड़ अधिकारी गौमती शर्मा एवं पालिका अध्यक्ष घीसूलाल चौधरी ने नगर पालिका परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह देते हुए गाइड लाइन पालन करने की हिदायत दी तथा बार-बार हाथ धोने, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग रखने आदि सावधानियों से ही कोरोना से बचाव की बात कहीं। गाइड लाइन की पालना नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की भी चेतावनी दी गई। इस अवसर पर नगर पालिका क्षेत्र में जन जागृति के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया गया। नगर पालिका सादड़ी क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर कोरोना के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही मास्क, सेनेटाइजर व सामाजिक दूरी रखते हुए कोरोना को हराने के लिए सभी प्रतिबधता दिखाई। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पेम्पलेटों का वितरण करने के साथ ही विशेष जागरूकता अभियान के तहत आॅडियों प्रचार के लिए रथ को रवाना किया। जिसने नगर पालिका क्षेत्र में कोरोना से जंग हम सब है संग’’ बैनर, आॅडियों के माध्यम से सभी वार्डों में सघन प्रचार प्रसार किया। उपखण्ड़ क्षेत्र जैतारण में तहसील, नगर पालिका, बस स्टेण्ड़ एवं अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थानों, बैंक, एटीएम आदि कई स्थानों पर सनबोर्ड व सनपैक, पोस्टर चस्पा कर पैम्पलेट व अपील का वितरण किया और लोगों को कोरोना से बचाव के लिए व्यापक रूप से समझाईश कर जागृत किया गया। देसूरी उपखण्ड़ अधिकारी श्रीमती राजलक्ष्मी गहलोत ने कोरोना से बचाव के संबंध में अधिकारियों को प्रत्येक गांव ढ़ाणी में लोगों को जागरूक करने एवं बचाव के उपायों को आत्मसार करने पर बल दिया। उन्होंने उपखण्ड़ परिसर में अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के संबंध में शपथ दिलाई तथा इम्यूनिटी के लिए व्यायाम प्रदर्शन पर जोर दिया। नगर परिषद पाली में आयुक्त आशुतोष आचार्य एवं सचिव विक्रमसिंह चारण ने जागरूकता रथ को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ आगामी 30 जून तक शहर के विभिन्न वार्डों में कोरोना से बचाव के संबंध में उपायों की जानकारी आमजन को दी जाएगी। साथ ही पेम्पलेट व अपील का भी प्रतिदिन वितरण किया जाएगा। रथ पर आॅड़ियों के माध्यम से अव्येरनेंस लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button