कोविड-19 जन जागरूकता अभियान
सेवा भारती समाचार
सिरोही। कोविड-19 जन जागरूकता अभियान्तर्गत जिले में मनरेगा मजदूरों को सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए कोरोना बचाव एवं जागरूकता की शपथ दिलाई तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में लोक कलाकारों की मंडली द्धारा नुक्कड नाटक एवं गीत के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया। इसी प्रकार स्वंय सेवी संस्था की ओर से जागरूकता संबधी नारे लिखवाए गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनियों द्धारा घर-घर जागरूकता संदेश पहुंचाया गया। सम्पूर्ण जिले में एनएसएस, एनसीसी, स्काउट ग्राम निगरानी समिति व ग्राम रक्षक दल (नवयुवक मंडल) द्धारा आमजन को कोरोना से बचाव का संदेश दिया जाकर जागरुक किया गया ताकि आमजन इस बीमारी के खतरे को समझते हुए इससे बचाव के तरीके अपनाऐं एवं आमजन के मन से अनावश्यक भय एवं भ्रांतियों को दूर किया जा सके। इस अवसर पर कोरोना बचाव के लिए बार-बार हाथ धोने, दो गज की दूरी बनाए रखने, बिना मास्क बाहर नहीं जाने और सार्वजनिक स्थलों पर नहीं थूकने जैसी बातों को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाने हेतु प्रेरित किया गया। ग्राम रेडवा कला, आवल एवं क्यारियां में मनरेगा स्थल पर कार्यरत मजदूरों से स्वंय सेवी संस्था सीएमएफ टाटा ट्रस्ट द्धारा हाथ धुलाई एवं कोरोना के बचाव के बारें में जानकारी दी गई।
फोटो केप्शनः- 01 से 07 तक संबंधित फोटो।