सूर्यनगरी बैण्ड एसोसिएशन ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। लॉकडाउन के दौरान कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में कोरोना वॉरियर्स के रूप विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मी, निगमकर्मी, डॉक्टर, चिकित्साकर्मी, पुलिसमित्र, सरकारी कर्मचारी, समाजसेवियों, मोहल्लवासियों का सूर्यनगरी बैण्ड एसोसिएशन एवं गुलजारपुरा मोहल्ला विकास समिति वार्ड संख्या 45 के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया।
समाजसेवी अतीक सिद्दीकी जानकारी देते हुए बताया कि सूर्यनगरी बैण्ड एसोसिएशन एवं गुलजारपुरा मोहल्ला विकास समिति वार्ड संख्या 45 के संयुक्त तत्वावधान में गुलजारपुरा में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस एसीपी देरावरसिंह व लेखराज सियाग थानाधिकारी सदर बाजार व सूर्यनगरी बैण्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष रियाज मुल्लाजी, चाँद उस्ताद द्वारा कोरोना योद्धाओं को माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।
वहीं सम्मान समारोह को सम्बोन्धित करते हुए पुलिस एसीपी देरावरसिंह ने कहा कि कफ्र्यू के दौरान गुलजारपुरा मोहल्ला विकास समिति के युवाओं ने पुलिसमित्र बनकर जो सेवाएं प्रदान की वह सराहनीय है तथा आगे भी पुलिस मित्र सेवाएं काम ली जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पुलिसमित्र बनकर मोहल्ले को सेवाएं प्रदान की जो प्रशसनीय है।
समाजसेवी रियाज मुल्लाजी ने कार्यक्रम को सम्बोन्धित करते हुए कार्यक्रम पधारे मुख्यअतिथि एसीपी देरावरसिंह, लेखराज सियाग थानाधिकारी सदर सहित पुलिस टीम व मोहल्लेवासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग कार्य कर अपनी सेवाएं प्रदान की वह किसी कोरोना योद्धा से कम नहीं है। उनके द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है। वहीं कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेसिंग व मास्क प्रयोग का बिल्कुल ध्यान रखा गया। इस दौरान रियाज मुल्लाजी, चाँद उस्ताद, सय्यद अहमद, समाजसेवी अतीक सिद्दीकी, हीरालाल प्रजापत, कय्युम अब्बासी, अमजद खान, डॉ. मजिदुल्लाह, मंजूर अली, अय्युब खान, कय्युम खान, अब्दुल गनी, हमीम बक्श, नदीम बक्श, गुलाम मोहम्मद, यासीन खान, मोहम्मद आमीन सहित तमाम पुलिसमित्र गुलजारपुरा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।