आईएचसीएल की नवीनतम पेशकश
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। देश भर में लॉकडाउन के चलते हर कोई अपने घर में रहने को विवश था, ऐसे में अभी पर्यटन की मांग जितनी अधिक है उतनी मांग कभी भी नहीं देखी गयी। इंडियन होटल्से कंपनी (आईएचसीएल)की नयी पेशकश, ड्रीम, ड्राइव, डिस्कवर, डिलाइट मेहमानों को अपने परिजनों और दोस्तोंह के साथ सैर-सपाटे और प्रकृति के सान्निध्यी का आनंद लेने का फिर से बेहतरीन अवसर प्रदान करती है। राजा-रजवाड़ों की धरती, राजस्थान के अनूठे डेस्टिनेशंस जैसे जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और अजमेर में खूबसूरत झीलों से लेकर भव्यल महलों और रेगिस्ता न तक देखने-सुनने और घुमने-फिरने लायक अनेक जगहें हैं। मेहमान, भव्यस महलों के विशिष्टप विला, बंगला, कॉटेज या स्वीट किसी में भी ठहर सकते हैं और इनमें से प्रत्येेक सर्वोत्तटम कोटि कीसुरक्षा व स्वॉच्छीता सुनिश्चित है। मूल रूप से सन् 1835 निर्मित, रामबाग पैलेस, जयपुरजहां राजाओं की कई पीढिय़ां रह चुकी हैं, राजमहल के प्रामाणिक अनुभव के लिए एक उपयुक्त सैरगाह है। ‘जयपुर का मणि’ के रूप में जाने जाने वाले, इस राजमहल ने अपनी अलंकृत भव्यकता को बनाए हुए है, जिसके मैनिक्योर्ड गार्डेन्स,शानदार भारतीय वास्तुलकला और फाइन-डाइनिंग के बेहतरीन विकल्पज इस शोभा में चार चांद लगाते हैं। राजस्थान की विरासत का दूसरा अद्भुत नमूना है, जय महल पैलेस, जयपुर,जहां राजाओं की इस प्रसिद्ध नगरी की भव्यनता आज भी यूं ही झलकती है। 18 एकड़ में फैले खूबसूरत बगीचों के बीच स्थित, यह आलीशान राजमहल सन् 1745 का बना है, जहां मेहमानों द्वारा भारत के राजाओं के राजसी ठाटबाट का खास आनंद लिया जा सकता है। सर स्विंटन जैकॅब द्वारा डिजाइन किया गया, रामगढ़ लॉजएक समय में महाराजा मान सिंह और महारानी गायत्री देवी का पसंदीदा सैरगाह हुआ करता था। यह जयपुर का एक अन्या हेरिटेज होटल है। जयपुर से मात्र 35 कि.मी. दूर, यह हेरिटेज होटल आधुनिक ऐशो-आराम और अनूठेपरंपरागत आतिथ्यस-सरकार का एक असाधारण संगम है। पिछोला झील के शांत जल की अलौकिक छटा का आनंद देने वाला और चार एकड़ में फैला, ताज पैलेस, उदयपुर, ताज महल के बाद भारत की दूसरी सबसे खूबसूरत प्रोपर्टी है। छह एकड़ में फैले खूबसूरत लॉन्सू और मैनिक्योधर्ड गार्डेन्सव के बीच स्थित, ताज हरि महल, जोधपुरको 14वीं सदी के राजमहल की तर्ज पर बनाया गया है।