तीन माह के विद्युत बिल माफ करने की मांग
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधाणा जागरूक मंच ने पिछले तीन माह के विद्युत बिल माफ करने की मांग की है। मंच के अध्यक्ष साजिद खान व रिजवान अंसारी ने बताया कि शहर विधायक मनीषा पंवार के कार्यालय में उपस्थित होकर उनको ज्ञापन देकर अवगत कराया कि लॉकडाउन के चलते हर व्यक्ति की आर्थिक स्थिति/व्यापार बन्द रहा। ऐसी स्थिति में उन परिवारों को चार माह के विद्युत राशि के बिल एक साथ भरने को कहा जा रहा है। शहर विधायक से निवेदन किया गया कि लॉकडाउन के पश्चात बीपीएल/राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आने वाले परिवारों को ‘जब खाद्य सामग्री की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई हैं, तो वहीं परिवार बिजली के बिलों को भरने की स्थिति में कैसे हो सकते है। इसलिये तीन माह के बिजली बिलों की राशि को माफ करने का प्रस्ताव सरकार के आगे रखा जाए। उक्त ज्ञापन देने में सलीम खान, शेर मोहम्मद, आसिफ नूरी, मनीष, जितेन्द्र सिंह, नासिर हुसैन, आरिफ राठौड़, यासीन अब्बासी उपस्थित रहे।