नवनिर्वाचित सांसद नेे लिया संत से आशीर्वाद

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। राज्यसभा के नवनिर्वाचित सांसद राजेन्द्र गहलोत ने सूरसागर स्थित बड़ा रामद्वारा के मंहत रामप्रसाद महाराज से आशीर्वाद लिया। इस दौरान महाराज ने गहलोत का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। वहीं पूर्व मंत्री मोहन मेघवाल, सूरसागर विधायक सूर्यकान्ता व्यास, नरपतमल लोढ़ा, हीरालाल आसेरी के निवास स्थान पर उनसे जाकर आशीर्वाद लिया। इसी तरह विभिन्न मण्डल अध्यक्षोंं ने भी नवनिर्वाचित सांसद गहलोत का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इसके अलावा भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जगराम विश्नोई के नेतृत्व में ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि इस दौरान भाजपा जोधपुर शहर के नवनियुक्त जिला महामंत्री डा. करणीसिंह खींची का भी सम्मान किया गया वही प्रदेश नेतृत्व व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान ब्रहमसिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह भाटी, कैलाश गौड, महामन्दिर मंडल अध्यक्ष मनीष परिहार, सूर्य प्रकाश नागोरा, ओम खींची, जीतू भाई, पीथाराम देय्या, ताराचंद शर्मा, आसुलाल लोहिया, हिमांशु कच्छावा, उमेश छंगानी, जसवंत भील, कमल चावला, विकास सामरिया, रमेश सिवर सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button