सूरजाराम महाराज की पुण्यतिथि 26 को
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। महन्त ज्योतिषाचार्य सूरजाराम महाराज साहेब सत्संग मंडल द्वारा कोविड-19 के संकमण को देखते हुए महन्त सूरजाराम महाराज की 18वीं पुण्यतिथि 26 जून को कबीर आश्रम माधोबाग में गादीपति डॉ. रूपचन्ददास के सान्निध्य में सादगी के साथ मनाई जाएगी। आश्रम के प्रवक्ता ल़क्ष्मीचन्द धारीवाल ने बताया कि महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर सभी शिष्य एवं भक्तजन अपने-अपने घरों पर रहकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए परिवार के साथ सतगुरु कबीर साहेब के बीजक पाठ करेंगे। साथ ही आश्रम को रोशनी से सजाया जाएगा। आश्रम में सतगुरु कबीर साहेब के बीजक पाठ तथा संध्या पाठ होगा।