जिला कलक्टर द्धारा पादर व सोनेला गांवों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

सेवा भारती समाचार

सिरोही। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने टीकाकरण दिवस पर गर्भवती धात्री महिलाओं एवं 3 से 6 आयु वर्ग के बच्चों को मिलने वाले पोषाहार, पीने के पानी की स्थिति तथा विभिन्न उपकरणों का निरीक्षण कर व्यवस्था का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरे के वक्त जिला पुलिस अधीक्षक कल्यणमल मीणा, मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ राजेश कुमार, उपखंड अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक व तहसीलदार  साथ थे।जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद द्वारा ब्लॉक रेवदर के पादर व सोनेला ग्राम पंचायत में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की स्थिति की जानकारी ली।  पादर ग्राम पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया एवं वर्तमान में चल रहे होम क्वारेटाईन व्यक्तियों की जानकारी ली और आंगनवाड़ी केंद्र में चल रहे मातृ और शिशु स्वास्थ्य दिवस पर हो रहे टीकाकरण, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना , गर्भावस्था जांच की एलएचवी की जानकारी ली। उन्होंने पेयजल व्यवस्था व प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया। तत्पश्चात् ग्राम निगरानी दल व अन्य ग्रामीणजनों को कोरोना जागरूकता अभियान के संदर्भ में किए गए प्रयासों का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त ग्राम सोनला , वरमाण व रेवदर ग्राम पंचायतों में कोविड-19 जागरूकता अभियान के संदर्भ में बैठक ली। जिसमें ग्राम निगरानी दल के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button