टेली-हेल्थ नेटवर्क स्वस्थ शुरू

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। सौ से अधिक हेल्थकेयर अनुभवियों ने कोरोना के उपचार के लिए साथ मिलकर स्वस्थ नामक एक राष्ट्रव्यापी टेलीमेडिसिन प्लेाटफॉर्म शुरू किया है। इस प्लेाटफॉर्म के जरिए भारत के लोग सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकों व वेलनेस प्रोवाइडर्स से संपर्क कर सकेंगे। वर्तमान चुनौतीपूर्ण समय में टेलीमेडिसिन को राष्ट्रीय प्राथमिकता के रूप में उपयोग करने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गये आह्वान पर देश के हेल्थ एवं टेक्नोलॉजी लीडर्स द्वारा शुरू की गई एक अनूठी पहल है। मोबाइल एप्प आधारित इस सेवा हेतु भारत की तकनीकी दक्षता का उपयोग कर भारत के विभिन्न क्षेत्रों व आय.वर्गों के 1.3 बिलियन लोगों को एक समान रूप से किफायती स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जायेगी। इस स्व देशी डिजिटल हेल्थकेयर सिस्टम को ऐसे समय में लॉन्च किया जा रहा है जब परंपरागत सेवा प्रदाताओं के लिए कोविड-19 महामारी एक चुनौती बनी हुई है। स्वस्थ गवर्निंग काउंसिल के सदस्यन क्रिस गोपालकृष्णन ने बताया कि स्वस्थ के जरिए देश के सर्वोत्तम संसाधनों को साथ लाया गया है, ताकि इस संकट काल में तुरंत राहत प्रदान करने हेतु नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जा सके। स्वस्थ सामान्य जन की बेहतर सेहत के लिए कार्य करेगा। यह सरकार मेडिकल काउंसिल, सार्वजनिक स्वास्थ्य संगठनों व निजी क्षेत्रों के सहयोग से लोगों को उत्तम उपचार की सुविधा प्रदान करेगा। स्वस्थ के जरिए वीडियो व टेलीफोनी के विभिन्न माध्यंमों से मरीजए पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर्स से आसानीपूर्वक दूरस्थ संपर्क व परामर्श कर सकेंगे। स्वस्थ में एआई.आधारित ट्रायगिंग का इस्तेमाल किया गया है, ताकि आवश्यक उपचार का पता लगाया जा सके, डिजिटल तरीके से हस्तासक्षरित प्रेस्क्रिप्शडन व परामर्श दिया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button