अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों पर जेडीए ने की कार्यवाही
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त मेघराज सिंह रतनू के निदेशन में अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा नियमित रूप से अनाधिकृत, अवैध एवं बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के निर्माणों एवं अतिक्रमणों पर ठोस कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। दस्ते द्वारा आज ग्राम नान्दड़ी, ग्राम कुड़ी भगतासनी व ग्राम झालामण्ड़ में मौका निरीक्षण कर विभिन्न स्थानों पर अवैध निर्माणों को बंद करवाया गया। प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि ग्राम झालामण्ड, वायु विहार, भूखण्ड संख्या 38 एवं 39 में वक्त मौका निरीक्षण उक्त दोनों भूखण्डों पर 25 गुणा 50 फीट में मकान का निर्माण किया हुआ था। मौके पर सडक़ भाग में चबूतरी व रैम्प का निर्माण किया गया था एवं सडक़ भाग में अवैध रूप से पत्थर लगाये जाने का कार्य किया जा रहा था। प्राधिकरण दस्ते द्वारा अवैध निर्माण को बंद करवाते हुए निर्माण में काम आने वाले औजारों को जब्त कर प्राधिकरण कार्यालय लाया गया। दस्ते द्वारा अप्रार्थी को प्राधिकरण कार्यालय में दस्तावेज प्रस्तुत करने की सख्त हिदायत देते हुए सडक़ भाग में किए गए अतिक्रमण को तुरन्त प्रभाव से हटाने हेतु पाबंद किया गया। गहलोत ने बताया कि ग्राम नान्दड़ी के खसरा नं. 47 में स्थित तिरूपति नगर के ब्लॉक संख्या 11 व 13 में मौका निरीक्षण के दौरान उक्त स्थल पर सडक़ का माप भिन्न-भिन्न पाया गया तथा सडक़ भाग में रैम्प, चबूतरियां, पशुबाड़ा इत्यादि बनाकर विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण किया गया था। इसी प्रकार ग्राम कुड़ी भगतासनी खसरा नं. 7 राजीव गांधी कच्ची बस्ती में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के सामने लगभग 57 गुणा 41 फीट की आरक्षित जेडीए व सरकारी भूमि पर विभिन्न व्यक्तियों द्वारा छीणें, टीनशेड, चापों का ढालिया, लोहेे की जाली की फेंसिंग तथा कच्चा पक्का निर्माण कर विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण किया गया था। गहलोत ने बताया कि दस्ते द्वारा उक्त सभी अतिक्रमियों को सख्त हिदायत दी गई कि सडक़ भाग में, जेडीए एवं सरकारी भूमि पर किये गये अतिक्रमणों को तुरन्त प्रभाव से हटा लें अन्यथा प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार अतिक्रमण ध्वस्त कर हटाने की कार्यवाही अमल में लायी जावेंगी। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक उत्तर अनिल शर्मा, कनिष्ठ अभियन्ता पूर्व अतुल परिहार, कनिष्ठ अभियन्ता दक्षिण प्रदीप हुड्डा मय प्राधिकरण का अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद रहा।