आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाकर किया जागरूक
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे कोविड 19 जागरूकता अभियान के तहत बावड़ी उपखण्ड क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) मुख्यालय बावड़ी तथा हतुण्डी, धनारी कलां, सोयला, खेड़ापा, गंगाणी, पीएचसी पर गिलोय के पौधारोपण व आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार कर पिलाया गया।
नायब तहसीलदार उपखण्ड बावड़ी ने बताया कि डॉ अनिल चौहान सीएचसी बावड़ी एवं समस्त प्रभारी चिकित्सक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, संबधित आयुष विभाग स्थल पर भी काढा पिलाने का कार्य कर आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में आमजन को जागरूक किया। साथ ही गिलोय का पौधारोपण भी किया गया।