जिला कलक्टर ने शिवगंज ब्लाॅक के विभिन्न मनरेगा कार्यो का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश
सिरोही। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत शिवगंज क्षेत्र के विभिन्न नरेगा कार्यो का निरीक्षण किया गया । ग्राम वेराविलपुर के चारागाह में बागवानी विकास कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें मौके पर महिला मेट अनुपस्थित थी एवं 26 श्रमिक कार्यरत थे । उपस्थित श्रमिकों को वृक्षारोपण एवं भविष्य में उनकी देखभाल के लिए निर्देश दिये । कार्य स्थल पर नागरिक सूचना बोर्ड , सैनेटाईजर , दवाईया आदि नहीं पाई गई जिसके लिए संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस जारी किया ।उसके पश्चात् जिला कलक्टर ने ग्राम वेराविलपुर में कोलर माॅडल तालाब खुदाई कार्य का निरीक्षण किया गया जिसमें कार्य पर 2 महिला मेट नियोजित हैं उसमे 1 महिला मेट अनुपस्थित पाई गई एवं 70 श्रमिक मौजूद रहे । कार्यस्थल पर कुछ प्रवासी श्रमिक भी कार्यरत थे उनको पृथक-पृथक अपनी टास्क आवंटित कराकर पूरा करने के निर्देश दिये । सभी महिला श्रमिक मिट्टी खुदाई कार्य कर रही थी और पुरूष जंगल कटिंग कार्य मे ही लगे हुए थे । मेट को निर्देशित किया कि सभी को मिट्टी खुदाई कार्य में लगाये ताकि इनकी श्रमिक टास्क में सुधार हो सके ।कार्य स्थल पर जिला कलक्टर ने अभाव अभियोग सुने जिला कलक्टर ने कार्यस्थल पर उपस्थित श्रमिको से उनको खाद्य सुरक्षा योजना के गेहूॅ वितरण के बारे में जानकारी चाहने पर सभी ने संतोष प्रकट किया । दो महिला जमू एवं मगू रेबारी ने अवगत कराया कि उन्हे तीन माह से पेंशन का भुगतान नहीं हो रहा हैं । इसके लिये कार्यस्थल पर उपस्थित कनिष्ठ सहायक को निर्देशित किया । कार्य स्थल पर महिला श्रमिकों ने उनके घरों में विधुत व्यवस्था नहीं होने से अवगत कराया इसके लिए उन्हे विधुत विभाग में आवेदन करने के लिए कहा। मौके पर कुछ महिला श्रमिकों ने जिला कलक्टर को अवगत कराया कि हमारे द्वारा आवासीय पट्टे के लिए ग्राम पंचायत पालडी एम में आवेदन किये हुये हैं परन्तु आज दिनांक तक हमे पट्टे नहीं मिले हैं, इसके लिए विकास अधिकारी पंचायत समिति शिवगंज को आदेश प्रदान किया कि इस प्रकरण की सहायक विकास अधिकारी से परीक्षण कराकर तीन दिवस में वस्तुस्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करावें। कार्यालय ग्राम पंचायत पालडी एम में सिलोकोसिस बीमारी से पीडित गोवाराम की पत्नि को श्रम विभाग द्वारा दी जाने वाली पूरी सहायता नहीं मिल पाई हैं, इसके लिए विकास अधिकारी को इस प्रकरण में राहत दिलाने के लिए निर्देशित किया । निरीक्षण के दौरान श्री रामबाबू शर्मा अधिशाषी अभियन्ता जिला परिषद सिरोही उपस्थित थे ।
फोटो केप्शनः- 01 से 04 तक संबंधित फोटो।