जिला कलेक्टर ने 92 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कोविड-19 के तहत उल्लेखनीय कार्य करने पर शुक्रवार को 92 कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिला कलेक्टर ने सूक्ष्म जीव विज्ञान एस एन मेडिकल कॅालेज के तकनीकी सहायक ओमप्रकाश पंवार, लेब टेक्नीशियन राजन कुमार राठौड़, शैलेन्द्र कुमार, घनश्याम टाक, मोहित पंवार, चन्द्र प्रकाश सोलंकी, तकनीकी अधिकारी सुदीप शर्मा, लेब टेक्नीशियन नितेश चौधरी, प्रयोगशाला सहायक महिपाल खत्री, लेब टेक्नीशियन दिनेश कुमार चौधरी, अर्जुन सैन,, गजेन्द्र चौहान, सूचना सहायक रंजना, मुरली मनोहर, विनिता खोजा, चन्द्रकिरण, पूनम, कामना जैन, सुनिता डुडी, देवेन्द्र सिंह, डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर रामदेव, कम्प्यूटर ऑपरेटर नरेन्द्र भाटी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामकिशोर, पावटा अस्पताल के लेब टेक्नीशियन संविदा राजुराम, उम्मेद अस्पताल के लेब टेक्नीशियन निविदा अल्लानूर, मोहम्मद उस्मान अंसाली, मनीष राजपुरोहित, किशोर, सुरेश, मनोहरलाल कच्छवाहा, कुम्भाराम, राकेश, सुनील गोदारा, एम डी एम चिकित्सालय के लेब टेक्नीशियन निविदा रमेश, रामदयाल, वरूण सिंह, महेन्द्र राजपुरोहित, सुखराम, गोविन्द, अशोक भाटी, दमयंती, जगदीश प्रजापत, प्रियंका सैन, राकेश देवड़ा, निर्मला, सदाम हुसैन, सुरक्षा भाटी, उम्मेद अस्पताल के लेब टेक्नीशियन निविदा जगदीश माली, आफताब खान, वीरेन्द्र सिंह राठौड़, जयसिंह, एमजीएच चिकित्सालय के लेब टेक्नीशियन निविदा राकेश गौड़, योगेन्द्र कुमार, फरीद खान तथा डा0 एस एन मेडिकल कॅालेज के लेब टेक्नीशियन निविदा विक्रम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला कलेक्टर ने समाजसेवी किशन लढ्ढा, राजू सम्भवानी, राजेन्द्र गुर्जर, सुरेश मेघवाल, गोविन्द शर्मा, प्रकाश मेवाड़ा, नरेन्द्र फितानी, ललित पारवानी, शशि प्रजापत, रामेश्वर वैष्णव, हनवंत पंवार, मनोज थानवी, प्रतीक व्यास, डुंगरमल चौहान, दिपक बिजावत, राजीव पुरोहित, गोविन्द्र पुरी, भंवरपुरी, अचलपुरी, करणपुरी, शिवपुरी, समाजसेवी जितेन्द्र परिहार, रोशन वर्मा, मुकुल परिहार, गोपीकिशन डांगी, मिथुन वर्मा, अनन्त श्री सुखराम जी ट्रस्ट रामधारम रामचौकी बिराई तहसील बावड़ी, पुलिस निरीक्षक मनोज राणा, कानिस्टेबल जितेन्द्र सिंह, राकेश सिंह, प्रवीण गहलोत, जगदीश प्रसाद, महेश, भवानी सिंह, सुरेश एवं मनीष को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला कलेक्टर ने सम्मानित कोरोना वॅारियर्स को बधाई दी। इस अवसर पर ए डी एम प्रथम मदनलाल नेहरा के साथ सहयोगी प्रवीण कुमावत, मदनलाल प्रजापति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button