64 अधिवक्ताओं के खाते में सीधी जाएगी राशि
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन जोधपुर के अध्यक्ष सुनील जोशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन जूनियर लॉयर्स कल्याण योजना-2020 के तहत पात्र 64 युवा अधिवक्ताओं के बैंक खातों में पांच-पांच हजार रुपए की सहायतार्थ राशि सीधे डालने का निर्णय लिया गया एसोसिएशन के महासचिव मृगराज सिंह राठौड़ ने बताया कि आज जब पूरा देश इस महामारी से जूझ रहा है, तब युवा पीढ़ी के वकीलों की देखभाल के लिए राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन जोधपुर ने आगे आते हुए युवा अधिवक्ताओं को उक्त योजना के माध्यम से पांच हजार रुपए वित्तीय सहायतार्थ प्रदान करने का निर्णय लिया। पूर्व में 31 मार्च को व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग के माध्यम से एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं विशिष्ट कमेटी की बैठक आयोजित कर कोविड-19 प्रकोप और राष्ट्रीय लॉकडाउन के मद्देनजर एसोसिएशन द्वारा राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन जूनियर लॉयर्स कल्याण योजना-2020 तैयार की गई थी जिसके तहत वे अधिवक्ता जो लॉयर्स एसोसिशन के सक्रिय सदस्य हैं एवं जिनकी उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं हो और सक्रिय रूप से प्रेक्टिस कर रहें है और अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के तहत उसके नामांकन की तारीख से 7 वर्ष पूरे नहीं किए हैं वे इस योजना के तहत् वित्तीय सहायता के पात्र थे। बैठक में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विनोद चौधरी, कोषाध्यक्ष महावीर सिंह राठौड़ भी उपस्थित थे।