शेखावत ने कांग्रेस और गांधी परिवार को घेरा

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस शासन के दौरान सरकारी संस्थाओं द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन को दान देने को शर्मनाक करार दिया है। शेखावत ने कहा कि भाजपा शासन में पीएम केयर फंड का उपयोग देशहित में हुआ है, लेकिन कांग्रेस शासन में गांधी परिवार ने प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड (पीएमएनआरएफ) को अपनी निजी संस्था (कांग्रेस पार्टी) की मदद से अपनी दूसरी निजी संस्था (राजीव गांधी फाउंडेशन) में स्थानांतरण कर निजी हितों के लिए उपयोग किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सात मंत्रालयों, 12 प्राइवेट सेक्टर यूनिट्स और प्रधानमंत्री नेशलन रिलीफ फंड ने जनता के पैसे को निजी संस्था राजीव गांधी फाउंडेशन को दिया। ये फाउंडेशन गांधी परिवार द्वारा संचालित है। उन्होंने कहा कि यह देखकर दु:ख होता है कि कैसे कांग्रेस पार्टी ने देश के साथ विश्वासघात किया है। प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड के धन को राजीव गांधी फाउंडेशन की ओर मोडऩे वालों को पीएम केयर्स के गठन पर सवाल उठाने का कारण बताना चाहिए।
शेखावत ने कहा कि यह एक और उदाहरण है कि कैसे गांधी परिवार ने अपना घर भरने के लिए राष्ट्र के विश्वास और खजाने का इस्तेमाल किया। शेखावत ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस पार्टी में यही अंतर है कि हम पीएम केयर्स को देशहित में इस्तेमाल करते हैं, जबकि वो प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड को राजीव गांधी फाउंडेशन को दान देने में खर्च करते हैं। शेखावत ने कहा कि जो भारतीयों को हर कदम धोखा देते आए हैं, वो प्रधानमंत्री के निर्णयों पर सवाल उठा रहे हैं। भाजपा राजस्थान के स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों से वर्चुअल संवाद रैली में शेखावत ने कहा कि भाजपा राजस्थान के कार्यकर्ताओं ने राज्य की कांग्रेस सरकार से ज्यादा राहत सामग्री और उपकरण समाजसेवा के नाते उपलब्ध करवा कर साबित कर दिया है कि भाजपा कार्यकर्ता सेवा में सदा ही अग्रणी है। शेखावत ने कहा कि चीन की धोखेबाजी की निंदा पूरी दुनिया में हो रही है। चीन को जवाब तो हिंदुस्तान की 139 करोड़ जनता दो मिनट में दे सकती है। चीनी सामान का बहिष्कार लोगों ने स्वयं शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे राजनायिक संबंध का नतीजा है, जिसके चलते पहले पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के दांत हमने खट्टे किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button