गुरुपूर्णिमा पर थैलेसीमिया पीडि़त मरीज़ों सहायतार्थ रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के रक्तकोष निरंतर खून की कमी से जूझ रहे हैं। डिमांड एवं सप्लाई के इस अंतर को पाटने हेतु करबद्ध जोधपुर ब्लड डोनर्स समूह द्वारा शहर में क्रमबद्ध रक्तदान शिविर आयोजित करने एवं ब्लड बैंकों को भरा रखने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं ताकि ज़रूरतमंद मरीज़ों एवं विशेषतौर पर थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों को तुरंत रक्त उपलब्ध हो सके। इसी विचार को मूर्त रूप देते हुए रविवार 5 जुलाई गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर सिख समाज, गुजराती समाज एवं जोधपुर ब्लड डोनर्स के संयुक्त तत्वावधान में गुरु रामदास महाराज गुरुद्वारा, सेक्टर 8, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका पोस्टर विमोचन शनिवार को किया गया। इस अवसर पर गुजराती समाज के मनोज परमार, देवेन्द्र जंसारी एवं गुरुद्वारा सिंह सभा के मनमोहन सिंह वालेचा एवं मुन्नालाल भूतड़ा उपस्थित थे।